INTERVIEW Type QUESTIONS in hindi
सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है? जवाब: नमक. Question -दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ? Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है । Question – चांद पर दूसरा कदम किसने रखा ? Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला और दूसरा दोनों कदम रखे गए थे । सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं? जवाब: मंगल Question – उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है ? Ans. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति (जुपिटर) है । सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा? जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा. Question – लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है Ans. परछाई सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है? जवाब: Waiting List सवाल : लड़कियों के सबसे ज्यादा घुंघराले बाल कहा होते हैं? जवाब : अफ्रीका। इस सवाल का जवाब सुनकर आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन आपने शायद ध्यान से प्रश्न नहीं पढ़ा। या फिर आपने उस प्रश्न को गलत तरीके से ले ...